Tuesday 20 August 2013

अन्धविश्वास के दुकानदारों का तांडव



विद्या भूषण रावत 

आज सुबह डॉ नरेन्द्र दोभालकर की जघन्य हत्या की घटना से हम सभी हतप्रभ हैं हालाँकि आश्चर्यचकित नहीं क्योंकि दुनिया में समाज के मान्यताओं के विरूद्ध लड़ने वालो को कोई पसंद नहीं करता। आप धर्म पे बोले, धर्म की महानता पर बोलो, सर्वधर्म समभव पर बोलो लेकिन यदि धर्म के मूल को चुनौती डोगे तो आपका वही हस्र होना है जो दाभोलकर का हुआ. 

अन्धविश्वास के विरुद्ध उनकी अलख जारी थी और वोह महारास्त्र के अन्दर एक अन्धविश्वास निर्मूलन  कानून लाने के लिए सरकार को आशवस्त कर चुके थे लेकिन हिंदुत्व के झंडाबरदार उनकी बातो से सहमत नहीं थे और उनको जान से मार देने की धमकियाँ मिल रही थी लेकिन सरकार उनको सुरक्षा नहीं दे पाइ. यह निंदनीय है और उन सभी संघथानो के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए जो दाभोलकर को धमकी दे रही थी. 

अन्धविश्वास हमारे समाज में रच बसा है और आज उसकी दूकान बहुत बड़ी हो गयी है और 'बाज़ार' की चकाचौंध ने उसे और भी ताकतवर बना दिया है. आज ठगी से कमाई हुई सम्पति से अनेको टीवी कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं और जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है. हमारे यहाँ लोग ठगने के लिए तैयार बैठे हैं. यह शर्मनाक है के भगवन और परम्पराओं के नाम पर रोज हादसे होते हैं और उन पर हमारे राजनेता और मीडिया नौटंकी कर मूलभूत मुद्दे से हट कर लोगो का ध्यान बता देते हैं. 

उत्तराखंड की त्रासदी के बाद मीडिया और मुख्यमंत्री के लिए केदारनाथ को बचाने  और धारि देवी मंदिर के 'चमत्कार' का प्रश्न मुख्या मुद्दा बन गया चाहे लोगो जिन्दा रहे या मरे लेकिन हकीकत यह है के अन्ध्विशस से लुटती पिटती यह जनता अभी भी भगवानो और मंदिरों के महात्म्य में रची डूबी है और तर्क और कारण पर  चर्चा करने या सुनने को तैयार नहीं है हाँ यदि कोई ठग बाबा टीवी पर अपने चमत्कार का बखान कर रहा हो या कही से गणेश के दूध पीने की खबर आ गयी तो हमारे बड़े बड़े बुद्धिजीवी अपने दिमाग को किनारे कर उन परम्पराओं में अपनी नैया खेना शुरू कर देते हैं  लगातार कोसते रहते हैं . 

अभी बिहार में जो घटना घटी वोह बहुत दर्दनाक है. हर  मंदिरों में त्योहारों पर जो भीड़ होती है और फिर जो रेलमपेल होती है उसमे बहुत से निर्दोष मारे जाते हैं. वे इसलिए के किसी उम्मीद में गए होते हैं उस भगवान् का महात्म्य सुनकर जो उनको नहीं बता सकता के मौत आने वाली है. ट्रेन की पटरियों पर बैठकर अपना इंतज़ार करते इन लोगो को अपने चैन और अम्न की कोई चिंता नहीं वो तो केवल अगले जन्म को ठीक करने के लिए वहां जा  रहे हैं. 

अभी इसी वर्ष हमने स्कूलों में  अंधविश्वास और मानववाद को लेकर जो अभियान शुरू किया उससे हमारे अध्यापक ही परेशान हो गए हैं . जब प्रधानाचार्य बैजनाथ धाम का दर्शन करने गए हैं तो छात्रो से कैसे उम्मीद की जाए के वो तर्कवादी होंगे . एक प्रोफेसर साहेब ने तो मुझ पर भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगा दिया और कहाँ मुसलमानों के लिए तो कुछ कहते नहीं हो. जब मुस्लिम स्कूल की छात्राओ से बात करते वक़्त मेने पसमांदा मुस्लाम्नाओ का प्रश्न उठाया और उंच नीच को समाजविरोधी बताया तो प्रधान्चार्य ने कहाँ की समाज तो 'अल्लाह की करामात है ' यानि ये जैसे बना है वो तो अल्लाह ने बनाया है और हमें इसे वैसे ही स्वीकार करलेना चाहिए। 

जब भी आप समाज में व्याप्त मापदंडो को चुनौती देंगे या उन पर प्रश्न करेंगे तो आप के सबसे बड़े विरोधी अपनेघर से शुरू हो जायेंगे और इसीलिये अंधश्रद्धा निर्मूलन आन्दोलन हमारे अजेंडे में नहीं आता क्योंकि उसकी सफलता के लिए न केवल कानून चाहिए बल्कि हमारे वैचारिक मूल्यों में भी बदलाव लाना पड़ेगा।

लेकिन सबसे बड़ी चुनौती अब शुरू हुई है जब धर्म के धन्धेबाज़ अब अंधविश्वास को हमारी महान सांस्कृतिक विरासात बता रहे हैं और उसके लिए कोई भी कानून बनाने देने को रोक रहे हैं . अगर सरकार सही से और इमानदारी से काम करे तो जो चैनल ऐसे ठग बाबाओं को प्रसारित कर रहे हैं जो अन्ध्विशस फैलाते हैं उन पर भयंकर जुर्माना लगाना चहिये. केंद्र सरकार को पर्यावरण कानूनों की तरह अन्ध्विशस सम्बन्धी एक आयोग बनाना चाहिए जो हमारे पुस्तको , मीडिया आदि की मॉनिटरिंग करे और अपने कार्यवाही करे क्योंकि बेलगाम होते इन दुकानदारों को अब ठीक करने का वक़्त आ गया है. अगर सरकार सही प्रकार से कार्यवाही करे तो बहुत से 'बहुदेवता' आज लोगो को बेवकूफ बनाने के आरोप में  काट रहे होते लेकिन अब वे धर्म के राजनैतिक ठेकेदार हो गए हैं और भ्रस्थाचार के सबसे बड़े बादशाह हैं . मैंने कई बार लिखा के भारत में सबसे  भ्रष्टाचार हमारे धार्मिक श्थालो में छुपा है और उनके अरबो के पैसे और उसके सम्पति जनता से लुटी गयी है और सरकार को उन सबका राष्ट्रीयकरण करना होगा और वोह पैसा गरीबी हटाओ कार्यकर्मो और शिक्षा और स्वस्थ्य योजनाओं में लगाया जा सकता है. 

लेकिन अपने पे खतरा देख ऐसी ताकतों ने अब साम दाम  भेद की रणनीति अपना ली है और नरेन्द्र दोभालकर की हत्या तर्कवादी मानववादी शक्तियों को दबाने और डराने की साजिश है ताकि वे अपना काम बंद कर देंगी। हम ऐसे सभी लोगो से अनुरोध करते हैं के अपने काम को जारी राखी और भारत को अन्ध्विशस मुक्त देखना है तो धार्मिक कट्टरपंथी प्रभुत्ववादी ताकतों को न केवल पर्दाफास करना पड़ेगा अपितु उनको वैचारिक चुनौती देनी पड़ेगी ताकि एक नए मानववादी भारत का निर्माण हो सके जो हमारे संविधान में अनुच्छेद ५१ ह में  हमारे कर्तव्यों निहित हैं जिनके तहत हर एक भारतीय नागिरक का कर्तव्य होगा के वो देश में वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा दे और मानववाद को बढ़ाये। एक सच्चे मानववादी समाज का निर्माण मनुवाद की चिता पर ही संभव है. आइये एक बार भी तर्क, करूणा और मानववादी विचारधारा को मज़बूत करें ताकि उन ताकतों को नेस्तनाबूद किया जा सके जिन्हें सच और विज्ञानं से भय है और जिनकी ताकत लोगो की अज्ञानता और अन्धविश्वास में है. 

No comments:

Post a Comment