Sunday 13 November 2011

Ambedkarwaad kee chunautiyan



आम्बेद्करवाद की चुनौतिया



विद्या भूषण रावत


देश मे लगातार चल रहे नये किस्म के आन्दोलनो के कारण आज दलित-पिछ्डो मे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है क्योकि लोग इस बात को समझ नही पा रहे कि इतने बडे जनअन्दोलनो के पीछे कौन ताकते है और आखिर पून्जीवादी मीडिया इस बात को इतना महत्व क्यो दे रहा है. एक प्रख्यात अमेरिकी लेखक का कह्ना है कि मीडिया का वश चले तो वो हमे अपने समाज का ही सबसे बडा दुश्मन बना दे. पून्जी की ये ताकत खबरो को बनाती है और नये नायक पैदा करती है फलस्वरूप जिन प्रश्नो को लेकर समाज़ सन्घर्शरत रहता है वो हाशिये पे फेक दिये जाते है और आप एक नये प्रश्न का जवाब ढूढते रह जाते है.

जब ह्म सन ३० के दौरान बाबा साहेब अम्बेद्कर के गाधी से मतभेदो को देखते है तो अन्दाजा लगाना मुश्किल है कि उन्होने गान्धी  को चुनौती देकर सारे समाज से दुश्मनी मोल ले ली. क्या ह्म सोच सकते है कि अम्बेद्कर को कितने दवाब मे दिन गुजारने पडे होगे जबकि वो अकेले लड रहे थे और उनके साथ अम्बेद्करवादी कह्ने वाले लोग नही थे और हिन्दूवादी शक्तिया उन्हे खलनायक के तौर पर देख रही थी. उन पर ब्रिटिश के साथ समझौता करने के आरोप लग रहे थे लेकिन अम्बेड्कर ने हिम्मत नही हारी और परिस्थितियो के अनुसार निर्णय लिया. उनके कारण गाधी की जान बच गयी लेकिन खुद बकौल अम्बेड्कर इससे दलितो का हित नही था क्योकि वह प्रथक निरवाचन प्रणाली के पक्श्धर थे. एक बात समझने की जरुरत है कि अम्बेड्कर न केवल दलितो का एक नया एजेन्डा दुनिया के सामने रख रहे थे बल्कि उसका समाधान भी रख रहे थे.

आज हमारे सामने सबसे बडी चुनौती यही है कि ह्म सम्स्याये न गिनाये बल्कि समाधान बताये और नये विचारो और विकल्पो पे सोचे. अम्बेड्कर इस बात को समझते थे कि बिना विकल्प दिये हमारे समाज की स्थिति भयावह हो सकती है क्योकि दूसरी पुरातन्पन्थी ताकते समाज को दिग्भ्रमित करने की स्थिति मे है क्योकि उनके पास सशाधनो की कोई कमी नही है और देश का प्रभुत्ववादी वर्ग और उसके बुद्धिजीवी भी बह्ती धारा मे ही हाथ धोना चाह्ते है. वह यह भी जानते थे कि ये सभी लोग वर्ण व्यवस्था के दायरे मे ही अपने समाधान निकलेन्गे और अपने हितो से कोइ समझौता नही करेगे. १९३० मे ही अम्बेड्कर ने कह दिया था कि मै हिन्दु पैदा हुआ जो मेरे बस मे नही था लेकिन मरून्गा एक गैर हिन्दू होकर, और उन्होने बौध धर्म ग्रहण किया और उसके तर्कशील दर्शन और मानववादी दर्शन से दलित समाज़ को एक नया सान्स्क्रितिक दर्शन दिया. यह इसलिये भी जरूरी था क्योकि तब तक अधिकान्श लोग दलित प्रश्न को हिन्दूवादी वर्णवादी खाचे मे ही देखा. अम्बेड्कर न केवल दलितो को एक तर्कशील दर्शन दे रहे थे अपितु एक समाजवादी प्रगतिशील प्रबुध भारत का सपना भी सन्जोये हुए थे जो दलितो, पिछ्डॊ को सामाजिक न्याय दिलायेगा. यह समझन जरूरी है कि अम्बेद्कर न केवल वर्णवादी ताकतो से झूझ रहे थे अपितु पून्जीवादी ताकतो के खेल भी जानते थे. वह जानते थे कि दलितो को ना केवल वर्णवाद से खतरा है अपितु पूजीवादी ताकतो से भी उतना ही खतरा है इस्लिये ही उन्होने भूमि के रास्ट्रीयकरण की बात की और जमीन के पुनर्वितरण के प्रश्न को बहुत महत्व दिया. उनका ये भी मानना था कि सामूहिक खेती को बढावा दिया जाना चाहिये.

यह मै इसलिये लिख रहा हू क्योकि मुझे लगता है कि अम्बेड्करवादी चिन्तन मे मानववादी मूल्यो को किनारे कर हम एक सम्वैधानिक अम्बेद्कर पर ही चर्चा करते है और वह अम्बेड्कर के दर्शन और उनकी क्रन्ति को बहुत छोटा करके आकने जैसा है. आज जब हम अम्बेड्कर की धम्म यात्रा को देखते है तो उनके विशालकाय व्यक्तित्व को समझना आवश्यक है. न केवल उनके बोलने और करने मे कोई फ़र्क नही था अपितु उनका व्याक्तिगत समय भी जनता के लिये समपित था. वह चाहते थे कि अम्बेड्करवादी कहने वाले लोग न केवल स्वयम मे प्रगतिशील हो अपितु दूसरो से बेह्तर हो. और इसीलिये उन्होने बहुत से लोगो को अपने ख्रर्चे से विदेश भेजा ताकि ये लोग वापस आकर अछ्छे पदो पर पहुन्चे और पूरी ईमान्दारी और आत्मविश्वास के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर सके. ह्म सोच सकते है के बाबा साहेब ने अकेले कितना जिम्मा उठाया और बहुत से कालेजो के स्थापना की ताकि दलित समाज के सदस्य आगे बढ सके .

अम्बेड्कर की क्रान्ति का ही असर है के आज जिन जातियो ने उनके विचारो को अपनाया वो बहुत आगे निकल चुकी है और जो नही अपना सके वो अभी भी वर्णवादी दायरे मे ही अपने उत्तर तलाश रहे है. कोशिश होनी चाहिये उन सभी को अम्बेद्करवाद के दायरे मे लाने की जो किसी गलतफ़ह्मी के शिकार है. आज अम्बेद्कर को जातियो मे बाट्ने की कोशिश है जो उनके मिशन को कमजोर करेगी. जब ह्म ने मानवादी बॊध व्यवस्था को स्वीकार कर लिया तो फिर से उस जाति धर्म के ढाचे मे क्यो बहस शुरु करते है. य़ाद रहे के बाबा साहेब को ह्म इसलिये याद नही करते के उन्होने हमारा सम्विधान बनाया अपितु उन्होने हमे जीवन जीने  की नयी शैली दी और आत्मसम्मान का मन्त्र दिया.

ईसलिये अब अम्बेड्करवाद को मात्र दूसरो के प्रश्नो का उत्तर देने मे नही अपितु अपने घर को दुरस्त करने मे इस्तेमाल करना होगा. राजनैतिक लडाई से बडी है सान्स्क्रितिक और आर्थिक लडाई और वर्ण्व्यव्स्था के दायरे से बाहर निकलकर यदि ह्म नही आये तो जाति की घुट्न मे परेशान होते रहेगे और सिवाय गाली गलोज़ के कुछ नही कर पायेगे. व्यव्श्था बद्लने की जिम्मेवारी हमारे
ऊपर है कि हम कौन सा रस्ता अख्तियार करना चाह्ते है. केवल ब्राह्मण्वाद को कोसने से काम बनने वाला नही है. हमे नये रास्तो को लगातार तलाशना होगा और नये लेखक, कवि, इतिहास्कार, सन्गीतकार, समाजसेवी, खिलाडी, उद्योग्पति तैयार करने पडेगे ताकि सही मायने मे सम्पूर्ण समाज का विकास हो सके. सत्ता की चाबी राजनीति से ही नही खुलती सन्स्क्रिति और अर्थ तन्त्र को नियन्त्रन करके भी खुलती है. य़दि हमारा समाज इतना परिपक्व हो जाये कि सवाल खडे करना शुरु कर दे और आम्बेद्कर के दर्शन को भली प्रकार से समझ ले तो उसे कोई ताकत नही शोष्ण कर पायेगी.

आज यह समय की माग है कि हम बाबा सहेब के मिश्न को लोक्तन्त्र के मजबूति मानकर अपने समाज़ के सामने चुनौतियो को समझे और उस प्र सकारत्म्क कार्य कर एक नयी दिशा दे. आज हमारे बच्चे हर क्शेत्र मे आगे है और उन्की सफ़लता पे मन्त्रमुग्ध ही नही होना है अपितु उनकी उर्जा को समाज़ के विकास से जोडना है. य़दि हम ऐसा नही कर पाये तो धर्म और पूजी की खतरनाक शक्तिया हमारी युवा पीडी को गुमराह कर डालेन्गी. य़े वो शक्तिया है जिन्हे बाबा साहेब के क्रन्तिकारी चिन्तन से अपनी सन्स्क्रिति के खतरा नज़र आता है. आइये बाबा साहेब के मिशन को आगे ले जाये ताकि २१वि शताब्दी मे आम्बेडकरवादी दर्शन से पूरी दुनिया को लाभ मिले और ब्राह्मणवादी पुरातन्पन्धी ताकतो की करारी हार हो.







Friday 11 November 2011

Irony of Mirchpur

fepZiqj es dksbZ vkikjkf/kd lkft”k ugh gS
                              
fo|k Hkw’k.k jkor
           
fnYyh dh ,d vnkyr esa 25 flrEcj dks fn, vius QSlys esa dgk fd fepZiqj esa dksbZ vkikjkf/ksd lkft”k ugh gqbZ gS vr% 82 vfHk;qDrks dks lEekuiwoZd fjgk dj fn;k vkSj 15 vU; vfHk;qDrks ds f[kykQ xSj bjknru gR;k ds vkjksi r; djus ds fy, dgkA fepZiqj dh ?kVuk rc lkeus vkbZ tc ,d firk vkSj mldh fodykax csVh dks tkVks us fuZeerk ls ftUnk tyk fn;k D;ksfd mUgksus “kfDr”kkyh gj ckr dks Lohdkj djus ls bUdkj dj fn;k vkSj mudh NksVh eksBh miyfC/k;kWa vkSj thou “kSyh dbZ tkVks ds fy, bZ’;kZ dk dkj.k cuh tc fepZiqj ds ckYehdh leqnk; us xqLlk vkSj dzkas/k trk;k rks gfj;k.kk ljdkj us bl ?kVuk ij ,d ljdkjh tkap dh vkns”k ns fn;sA ckYehdh leqnk; ds yksx vkSj ekuo vf/kdkj ds dk;ZdrkZvks dk gfj;k.kk ljdkj dks Hkjkslk ugh Fkk bl fy, mu yksxks us lqizhe dksVZ ls gLr{ksi dh ekax dh vkSj ;g lqizhe dksVZ ds gLr{ksi ds ckn bl ekeys dks fnYyh dh ,d vnkyr es bl ekeys dks gLrkaf=r dj fn;k x;k ysfdu vafre ifj.kke ogh jgkA vxj ;g ekeyk gfj;k.kk es Hkh pyrk rks vafre ifj.kke ogh jgrkA fepZiqj dh bl ?kVuk ls dbZ ckrsa lkeus vkrh gSA ckYehdh vkSj vU; tkfr;k bl fy, tkrh; fgalk dk f”kdkj gksrh gS D;ksfd ;gk ij tkrh; v”ehrk ds iz”u cgqr vkdzed gS vkSj tc Hkh nfyrks us vius bykdks esa viuh v”ehrk dks izdV fd;k ;k dksbZ **Qhy xqM QSDVdj^^ fn[kk;k rks blls ogk dg dh rkdroj yksxks esa ijs”kkuh iSnk gks x;hA bldk vFkZ ;g gS fd tc&tc dksbZ nfyr ifjokj vius reke ijs”kkfu;ks ds ckotwn [kq”k jgus dk iz;kl djsxk ;k csgrjhu thou dk liuk ns[ksxk rks ÅWaph tkfr ds yksxks dks ,slh gh ijs”kkuh gksrh jgsxh D;ksfd os rks nfyrks dks ikjEifjd is”kkxr dke djrs ns[k dj izlUu gksrs gSA gfj;k.kk vkSj iatkc ds nfyrks us dM+h esgur dj vius fy, ,d ubZ thou “kSyh pquh vkSj ukSdjh dh ryk”k esa “kgjks ds rjQ os :[k dj jgs gS blds dkj.k Hkh ml {ks= ds rkdroj yksxks dksa ijs”kkuh gks jgh gSA fepZiqj dh ?kVuk gfj;k.kk es igyh ?kVuk ugh gS blls igys geus >T>j esa nfyrks esa fgalk dk Hk;kud :i ns[kk Fkk tc fgUnwvks us ,d nfyr dh gR;k dsoy bl fy, dj nh D;ksfd og ejh xk; dk [kky fudky jgk FkkA gfj;k.kk viuh d`f’k fojklr ij cM+k xoZ djrk gS ysfdu ;g ,d vk/kqfud yksdrkaf=d fojklr fodflr ugh dj ik;k fdlh vU; jkT; dh rjg ;gka Hkh yksdrkaf=d rjhds ls pqus gq, ljdkjs gS ysfdu gfj;k.kk ds xzkeh.k {ks=ks esa vHkh Hkh lkeUr lksp fo|eku gSA vkt Hkh gfj;k.kk es [kki dk “kklu pyrk gSssssSSSA xkao ds vUnj tkV vkSj xqT>j tehnkj dgyokus esa xkSjokfUor eglwl djrs gS vkSj yksdrkaf=d izfdz;k ds tfj, lekt esa vk jgs ifjorZuks dks fgald rjhds ls jksdk tk jgk gS gfj;k.kk esa dHkh Hkh Hkwfe lq/kkj ugh gq, ftlds dkj.k ls ogk dh rFkkdfFkr le`f]} mPp tkfr;ks rd gh lhfer jgh ftUgksus mls nfyrks dk mRihfM+r djds izkIr fd;k vf/kdka”k nfyr viuk thou [ksrhgj etnwj ds rkSj is xqtkjrs gSA vc pekj vkSj ckYehfd;ks us Lo;a dks ijEijkxr is”kks ls vius dks vyx dj fn;k gS vkSj vc og i<+uk pkgrs gS vkSj ,slk dk;Z djuk pkgrs gS ftles LokfHkeku gks ÅWph tkfr;ks ds fy, ckYehfd;ks ds bl LokfHkeku dks Lohdkj dj ikuk cgqr vklku ugh gSA eSyk <+ksus ds dkj.k ckYehfd;ks dk ?kjks esa izos”k oafpr Fkk ysfdu og tkfroknh fgUnqvks ds fy, dksbZ ijs”kkuh dk dkj.k ugh gS vly esa lcls cMh ijs”kkuh rc gksrh gS tc nfyr leqnk; ds cPps og dk;Z djrs gS ftlls tkV vkSj xqT>j viuk le> dj xoZ djrs gS nqljh ckr ;g gS fd ;fn fdlh ckYehdh dk ?kj ÅWph tkfr ds ?kjokyks ls vPNk gS ;k og viuk thou vkuaniwoZd O;rhr dj jgs gS rc Hkh ;g **fpUrk** dk fo’k; gSsssss ;g fpUrk /khjs&/khjs ,d xqLls dk :Ik /kkj.k dj ysrh gS vkSj fdlh Hkh oDr nfyr leqnk; fu”kkuk cu tkrk gS tkVks dks irk gS fd gfj;k.kk if”pe mRrj izns”k vkSj jktLFkku es mudh la[;k ds dkj.k dksbZ Hkh jktuSfrd ny mudks ukjkt ugh dj ldrk blh fy, dksbZ Hkh jktuSfrd ny muds f[kykQ ugh cksy ikrkA fepZiqj ds nksf’k;ks dk o “kks’kdks dk dqN ugh gqvk D;ksfd og tkurs Fks ds ,slh ?kVukvks ds ,d Hkh xokg ugh feyrs tc ,d iwjk xkao ,d O;fDr vFkok leqnk; ds fo:/k [kM+k gks tk;s rks iqfyl vkSj iz”kklu ls f”kdk;r dj ik;s ,slh ifjfLFkfr;ks esa xokg cuus dk lkgl dkSu dj ik;sxk tc iwjk lekt vius *lEeku* dks cpkus okyks ds fy, yM+us dks rS;kj gksA ml le; tkVks dk *lEeku* mu ckYehfd;ks dks lcd fl[kkus esa Fkk tks xkao esa LokfHkeku ds lkFk th jgs Fks vkSj blh fy, T;knkrj xkao okyks dks ;g yxk fd bles dksbZ xyr ckr ugh gSA vius yksxks dks cpkus dk lcls vPNk rjhdk ;g gS ds vf/kdkfj;ks dks ;g crk;k tk;s fd fdlh us dqN ns[kk gh ugh tc iwjk xkao tkfroknh gks tk;s rks le>nkjh dh ckr djuk lEHko ugh gS ogk dkuwu ds “kklu dh t:jr iM+rh gS ;gk fodsUnzhdj.k dk;Z ugh djrk fodsUnzhdj.k dsa dbZ ckj vius [krjs gS vxj dksbZ dsUnzh; dkuwu ugh gS rks LFkkuh; lkearoknh rkdrs  dHkh Qyus Qwyus ugh nsrh bl fy, fodsUnzhd`r yksdra= ds ckotwn Hkh ge jk’Vªh; ,oa vUrZjk’Vªh; dkuwuks ls c/ks gq, gSA

       vr% tc fepZiqj ds dsl dks fnYyh LFkkukurfjr fd;k x;k D;ksfd “kfDr”kkyh yksx xokgks dks izHkkfor ugh dj ik;sxs ysfdu gdhdr es fLFfr ogh gS D;ksfd fnYyh gfj;k.kk ls fHkUu ugh gS ge ns[k ldrs gS fd fdl rjg tslhdk yky dh gR;k ds lEca/k esa ,d fu.kZ; ij ehfM;k vkSj lkekftd laxBuks us jkr fnu ,d dj fn;k Fkk rkfd U;k;ky; mfpr fu.kZ; ns lds ysfdu mlh ehfM;k ds ikl fepZiqj ds yksxks ds fy, dksbZ le; ugh gSA fepZiqj dh ?kVuk gekjs yksdra= dh lkewghd vlQyrk gS ;g gekjs lkekftd laxBuks dh Hkh vlQyrk gS ftuds ikl blds fy, dksbZ le; ugh gS ;g ?kVuk lkekftd U;k; dh rkdrks dh Hkh gkj gS tks ,drk ds vHkko esa bl ?kVuk dks vafre ifj.khrh rd igqpkus esa vlQy jgsA fepZiqj ds fu.kZ; esa ;g Hkh lkfcr dj fn;k fd U;k; dk ekeyk Hkkjr esa fdruk vlgk; gks x;k gS tkfroknh “kfDr;k bruh rkdroj gS muds lkFk dkuwu jktuSfrd O;oLFkk vkSj ehfM;k lHkh yxsa gq, gS ;g ckr nq[kn fdUrq lR; gS ,slk lekt tks brus lkjs erHksnks vkSj iwokZxzgks ds lkFk jg jgk gks dSls vius vki dks ,d jk’Vª dg ldrk gS ? vr% fepZiqj ds dsl ess Hkkjrh; jk’Vª dks viuh dqN “kfDr fn[kkuh pkfg,A le; vk x;k gS fd cgqla[;okn ds uke ij ,slh rkdrks dks mudk jkLrk fn[kk;k tk;s tks vYila[;dks vkSj nfyrks ds ekuo v”ehrk vkSj ewy vf/kdkjks dk mya?ku djrs gks Hkkjr dks O;fDr ds O;fDrxr vf/kdkjks dk iwjh lqj{kk djuh pkfg, D;ksfd cgqla[;dokn dk ;g Lo:Ik Hkkjrh; lafo?kku o gekjs iwjs lekt dks rksM+ ldrh gSA nfyrks ds fo:} fgalk ,d xEHkhj elyk gS vkSj ;fn Hkkjr mUgs U;k; fnyokus esa vleZFk jgrk gS rks mls blds nq’ifj.kkeks vkSj lkekftd ruko ds fy, rS;kj jguk pkfg, ;g dsl Hkkjrh; yksdra= dh ,d ijh{kk gSA mPp U;k;ky; dks bl ij laKku ysrs gq, ljdkj vkSj “kklu dks dk;Zokgh djus dks dguk pkfg,A
      

Wednesday 12 October 2011

Understanding attack on Prashant Bhushan


अन्ना के आन्दोलन की परिणाम है प्रशांत पे हमला

विद्या भूषण रावत 

आज अन्ना  टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य प्रशान्त भूषन पर उनके ही चेंबर  मे कुच्चः लोगो ने हमला कर दिया। ये लोग प्रशान्त के कश्मीर पर दिये उनके बयान से नाराज़् थे जिसमे उन्होने कहा  के कश्मीर के लोगो को हमारी मदद चाहिये और उन्हे मुख्य धारा मे लाने के लिये हमे सभी प्रयास करने जिसमे सबसे महत्त्वपूर्ण है आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट को वापस लेना. हम जानते है के कश्मीर और मणिपुर को लोग इस कानून के विरोध में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और एरोन शर्मीला मणिपुर में पिछले ११ वर्षो से भूख हड़ताल पे है लेकिन सरकार ने उनकी बातें नहीं सुने है. इस क़ानून के तहत सेना को किसी को भी बिना वारंट  के गिरफ्तार करने के अनुमति है. सेना की अपनी समस्याये  और उन पर भी विचार किया जा सकता है लेकिन यदि  एक कानून कश्मीर की जनता को भारत की मुख्या धारा   से काट रहा है तो उस पर विचार होना चाहिए. प्रशांत भूषण का कहना है के यदि सब कुच्छ प्रयास करने के बाद भी कश्मीरी भारत में रहना नहीं चाहते तो उस पर वहा जनमत संग्रह करवाया जाना चाहिए ताकि जनता की राय पता चल सके. मुझे नहीं लगता के प्रशांत भूषण ने कुछ गलत कहा लिकिन हिंदुत्व के भारतीय राष्ट्रवाद के लफंगों को यह बर्दास्त नहीं था के कोई भारतीयता को चुनौती दे.

प्रशांत अन्ना की टीम के एक अलग सदस्य हैं. उन्होंने बहुत से आन्दोलनों को कानूनी सहायता प्रदान की है और वोह भूमि अधिग्रहण के विरोध करने वालो में अग्रणी रहे है लेकिन अन्ना टीम के बाकी साथी वैसे नहीं है. उनकी प्रथमिकताये पता है. खुद अन्ना का कहना है के वो प्रशांत पे हमले का विरोध करेंगे लेकिन यह भी जानना चाहेंगे के आखिर  हुआ क्या और उन्होंने कहा  क्या था?

हमारा पहले से ही मानना था के अन्ना के आन्दोलन से सांप्रदायिक और जातिवादी शक्तियां मज़बूत हो रही है. खुद प्रशांत भूषण से कई बार पूछा गया की आपके आन्दोलन में मंच से भी दलित और पिछड़े विरोधी बाते सुनायी दे रही है और मनुवादी मोर्चा वहां लगातार बैठा है तो उन्होंने इस बात को केवल यह कह के ताल  दिया के इतने बड़े आन्दोलन में तरह तरह के लोग आयेंगे और हम सब के मुह को कण्ट्रोल नहीं कर सकते. यह इतना खतरनाक स्टैंड था और प्रशांत अब उस व्यवस्था का शिकार खुद बन गए . आज अन्ना की टीम हालाँकि बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर प्रशांत का बचाव कर रही है लेकिन खुद अन्ना के आन्दोलन में अन्ना इज  इंडिया और इंडिया इज  अन्ना के लंबरदारो ने मत भिन्नता वालो के साथ जैसा वर्ताव किया वोह जग जाहिर है. आज भी अरविन्द केज़रिवल ओर किरण बेदी जो भाषा बोल रहे है और स्वयं अन्ना जो भाषा बोल रहे है, ऐसा लगता है के देश की नैतिकता का ठेका उन्होंने ले लिया है और हर एक वोह जो उनसे भिन्न है वो देश द्रोही है. फर्क इतना है की अन्ना के चेलो ने सबको पकड़ में मारा नहीं लेकिन उनके आन्दोलन से उत्साही ताकतों ने उन्ही के साथी पे हमला करके बता दिया है के यदि अन्ना की टीम के लोग अपने अजेंडा को यदि बृहद करेंगे और मानवाधिकारों तक ले जायेंगे तो उसको  सहन नहीं किया जायेगा.

हमें नहीं भूलना चाहिए के यही चिदंबरम और उनके पुलिस  ने अरुंधती रॉय पर देशद्रोह का मुक़दमा चला दिया और कश्मीर पर दिल्ली में एक सेमिनार में मुंबई के एक तीसरे दर्जे के कश्मीरी हिन्दू  को भारतीय रास्ट्र की और से टीवी पर भौंकने की आज़ादी दे दी और अर्नव गोस्वामी जैसे हिंदुत्व के नए प्रहरी  अपने कार्यक्रम में देशभक्ति और देशद्रोह का प्रमाणपत्र बाँटते रहे और चीखते चिल्लाते रहे की देस्ख्द्रोहियों से सख्ती से निपटा जाए. क्या हम नहीं जानते यह नए बादशाह किस प्रकार से मतभिन्नता वालों को देखते है. प्रशांत पे हुए हमले से यह परेशान  हैं क्योंकि हिंदुत्व का फासीवादी चरित्र सामने  आ गया है और इसे वो छुपाने में असमर्थ थे और यह के हमला जिस पर हुआ वो उनका 'अपना आदमी' है, इसलिए हमले का विरोध करो न की उस बात का जिस ले लिए हमला किया गया.  क्या हमें नहीं पता के यासीन मालिक या अरुंधती रॉय ऐसा कह दे तो इन्ही लोगो का क्या हश्र हुआ होता . वैचारिक स्वतंत्रता के पक्षधर ये ही  लोग उन्हें  देश्द्रोही और रास्ट्रविरोधी कहने से नहीं हिचकिचाएंगे. 

हम इस प्रकार की घटनाओ की मात्र निंदा करके इतिश्री नहीं कर सकते. यह एक बड़ा प्रश्न है और अन्ना आर उनकी टीम के लिए भी के दिल्ली की सडको में जो उनके लम्पत्धारी बाईको में तिरंगा लगाये, ' मै भी अन्ना' की टोपी लगाये दूसरो को धमका रहे थे वोह एक ट्रेलर था. कल प्रशांत के साथ जो हुआ वो अन्ना के आन्दोलन की अंतिम परंनिती है. विचार् भिन्नता के  प्रश्नों को अन्ना जैसे आन्दोलन कभी स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि उनको तो सारा भारत रेलगांव सिद्धि नज़र आता है जहाँ लोकतंत्र के नाम पर अन्ना तंत्र है और एक मसीहा है जो उनकी भलाई के लिए 'भगवान '  ने पृथ्वी पर  भेजा है. अन्ना इस बात को कई बार कह चुके हैं के उन्हें लगता है के वो किसी 'बड़े' काम के लिए आये हैं और उन्होंने गीता के इस श्लोक को बार बार दुहराया है 'जब जब होए धर्म की हानि'. ब्राह्मणवाद को बचाने के लिए जैसे कृष्ण ने पृथ्वी पे जन्म लिया वैसे हे अब अन्ना का अवतार  हुआ है क्योंकि  हिंदुत्व खतरे में है. इसलिए उनके साथ चलने वाले साथियों के विचार यदि  ब्राह्मणवादी रास्ट्रवाद  से कहीं पे भी भिन्न हुए तो उनके साथ भी वो हे होगा जो प्रशांत के साथ हुआ है. याद  रहे, अन्ना और उनके साथी हमले का विरोध कर रहे हैं और किसी ने प्रशांत के विचार का समर्थन नहीं किया है. वो केवल विचार भिन्नता के नाम पर अपने को बचा रहे है और इसलिए बोल रहे है क्योंकि प्रशांत अन्ना की कोर कमिटी के सदस्य हैं. 

मात्र भीड़ इकठा करने से कोई आन्दोलन नहीं होता. आन्दोलन का एक दर्शन होता है और वोह दर्शन क्या है यह तो किसी को पता नहीं. अगर इस देश को सबसे बड़े आन्दोलन की जरुरत है तो अपना दिल साफ़ करने की है न की नए कानूनों की. हमारे पास कानूनों की भरमार है इसलिए पहले जाती और धर्म के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर जो कबाड़ हमारे देश के 'ठेकेदारों' के पास है उसे हटाइए तभी एक रास्ट्र बनेगा. भ्रस्त्रचार के विरोध के नाम पर यदि मनुवादी तंत्र को लोगो के ऊपर थोपा जायेगा तो उसके परिणाम भयंकर होंगे. इसलिए टीम अन्ना को चाहिए के पहले अपने समर्थको और उनके विचारो को बदले और उन्हें समझाए के देश कोई हिंदुत्व की जागीर नहीं है और यह लोगो से बनता है और लोगो की राय के बगैर कोई काम नहीं हो सकता और न ही कानून हो सकता. यदि कश्मीर का प्रश्न को भारतीय ब्राह्मणवादी रस्त्रवाद से देखोगे तो कभी उसका उत्तर नहीं  मिलेगा. उसके लिए कश्मीर के लोगो को समझना होगा और उनकी भावनाओं की क़द्र करनी पड़ेगी. केवल वन्देमातरम की नैतिकता से भारत के विभिन्न राज्यों की मूलभूत समस्याओं का हल निकालना पड़ेगा और उसकी सबसे बड़ी शर्त है राजनैतिक मतभिन्नता का सम्मान. क्या टीम अन्ना इसके लिए तैयार है?


Monday 10 October 2011

In the name of democracy in Chhatishgarh...



हमारा पाखंडी समाज

विद्या भूषण रावत


 हिमांशु जी की कविता ने एक ऐसे सत्य को उजागर किया है जो केवल हमारे पाखंडी चरित्र को दर्शाता है. आज़ादी के ६० वर्षों के बाद भी जिस तरीके से हिंदुत्व और पूंजीपति एक होकर आदिवासियों के जल जंगल और जमीन पे कब्जा कर रहे हैं वो शर्मनाक है और हमारा रास्ट्रीय चरित्र दिखा रहा है. मुझे शर्म है इस देश की संस्कृति पर जो इतना दिखावा और नौटंकी में यकीं करती है के रामलीला मैदान पर एक पाखंड को देखने भीड़ इकठ्ठा होती है और हमारा पाखंडी मीडिया और झूठे आंसू बहाने वाले लोग भारत की महान परम्परो का गुणगान करते है, वन्दे मातरम के नारे लगते हैं, मेरा भारत महान का पाखंड करते है और जब दूर बस्तर में लिंगाराम और सोनी सोरी माओवाद के नाम पर पुलिस की गिरफ्त में होते हैं तो किसी के पास वक़्त नहीं है. दुखद बात यह है की आदिवासी को अपने अधिकारों और संस्कृति के रक्षा के लिए भी पुलिस की गोलिया खानी पड़ती है.  उसके पास दिल्ली जैसे रोमांच नहीं हो सकता क्योंकि वहां पे धरना देने की गुंजाईश नहीं है. धरने का मज़ा दिल्ली में होता है क्योंकि यहाँ आपको मसीहा बनाने के पूरे तंत्र मौजूद है और यहाँ पे पुलिस भी आपको मदद करती है क्योंकि उसको पता है दिल्ली के मध्यवर्गीय लोगो के बच्चे बड़े नाज़ुक होते हैं क्योंकि वे बड़ी मुश्किल से सडको पे आते हैं इसलिए पुलिस को बताया जाता है के डंडे हाथो से हटाओ. तथाकथित ऊँचे लोगों को नमस्कार करके स्वागत करना है  ताकि उनकी सेवा में कोई कमी न हो. यहाँ खाना मिलता है और सबसे महत्वपूर्ण यह की यहाँ फ्री में मीडिया उपलब्ध है जो आपकी महानता और क्रांति के गीत गायेगा. ये चारण युग का मीडिया है जिसका दिल तब पिघलता है जब इनके अपने बच्चे धुप में निकलते है.. उसके अलावा इनके पास समय नहीं है.  दुर्भाग्यवश बस्तर के जंगलो और छत्तीशगढ़  के दूसरे इलाको मैं में ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है. वहां न धरने की  जगह है और न ही किसी को ज्ञापन लेने का समय. हमारी पुलिस और प्रशासन आदिवासियों को माओवादी मानकर चल रहा है और पूर्वाग्रहों से ग्रस्त है.  यहाँ किसी भी बात को कहने पे माओवाद का लेवल लग जाता है और एक बार वो लेवल आपको मिल गया तो फिर वन्देमातरम के ध्वजवाहक आपको देशविरोधी कहने से नहीं कतराते. मतलब ये के देशभक्त की पहचान यहाँ तिरंगा और वन्देमातरम से है जिसे हम साधारण भाषा में हिंदूवादी राष्ट्रवाद कहते हैं और जो बार बार हमें वापस मुद्दों से भटकाव पैदा करेगा. क्योंकि उसे कोइ  दूसरा राष्ट्रवाद  देशद्रोह नज़र आयेगा इसलिए ही भारतीय राष्ट्रवाद ने अन्य परम्पराऔ और संस्कृतियों को आसानी से स्वाकार नहीं किया. जहाँ पर भी लोगों ने अपने संशाधनो और अपनी स्वायत्तता की बात की हमारी राष्ट्रवादी  शक्तियों के निशाने पे आ गए और उसको मीडिया ने उसी नज़रिए से देखने की कोशिश की. 

आज एक चुनौती का क्षण है जब हमारा रास्ट्रीय जीवन हिंदूवादी नकारात्मक ताकतों के हाथ में है जो आदिवासियों के संशाधनो के कब्ज़ा करना चाहते है. विकास के नाम पर आदिवासियों का विनाश और उनकी संस्कृति को पूर्णतया उजाद्दने  के इस ब्राहमान्न्वादी पूंजीवादी षड़यंत्र का पर्दाफाश करना जरूरी है. यह भी जरूरी है के अगर भारत का संविधान आदिवासियों के अधिकारों और उनकी स्वयात्तात्ता का सम्मान नहीं कर पाता तो इस प्रश्न को अंतरारास्त्रीय मंचो पे उठाना जरूरी हो गया है. 

आज हम सब इसलिए ये भुगत रहे है क्योंकि जनतंत्र के नाम पर पूंजीतंत्र ने हमारी प्रणाली को खोखला करके रख दिया है और हम कुच्छ कर नहीं प् रहे . यह हमारे राजनैतिक नेतृत्व की हार है  क्योंकि उसके पास आदिवासी समाज के प्रश्नों को उठाने और उनका समाधान करने का समय नहीं और उसने इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशाशन को  सौंप दी है और वो इसे सामाजिक या नागरिक अधिकारों प् प्रश्न नहीं अपितु ला एंड ऑर्डर की समस्या मानते है और जो लोग पहले ही पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हो उनसे आदिवासियों के प्रति सम्मान या विशेष प्यार की कैसे उम्मीद की जा सकते है. ऐसे में क्या हम आदिवासियों के दर्द और उनके प्रश्नों को समझ पाएंगे? 

दुनियां भर में आदिवासियों के प्रश्नों को गंभीरता से लिया जा रहा है. वो इस देश के मूलनिवासी है और एक बहुत बड़ी संस्कृति के वाहक भी. उन्होंने हमारे जंगलो को बचाया, हमारे पर्यावरण को मज़बूत किया और हमारी छल कपाटो से कोशों दूर थे और आज हम उन्हें सम दम दंड भेद से खत्म कर देना चाहते है. क्या ये एक मज़बूत लोकतंत्र की निशानी है ? लोकतंत्र केवल जिसकी जितने संख्या भारे से नहीं चलता. लोकतंत्र में हर के समाज के व्यक्ति को सुरक्षित महसूस कर्न्ना की उसकी मजबूती की निशानी होता है. लोकतंत्र केवल चुनाव और मध्यवर्ग का तमाशा नहीं है जिसे हम रोज रोज टीवी के चैनलों पे रोज रोज देख रहे है. लोकतंत्र वो हो जो बस्तर के लोगो को न्याय दिला सके जो आदिवासियों को उनकी और हो रही इन सियासी गोलिओं से मुक्त करा सके.

हिंदुत्व के ठगों को आदिवासियों से मतलब केवल  तब तक है जब वे उनके हनुमान बने रहे और उनकी सेवा में लींन रहे लेकिन जब भी उन्होंने अपने अधिकारों का प्रश्न उठाया उन्हें गोलियां और गालियाँ मिली इसलिए आज छ्हत्तिशागढ़ का प्रश्न हमारा राष्ट्रीय प्रश्न नहीं है और न ही किसी को आदिवासी गाँव में पुलिस के कहानियों पे कोई शक क्योंकि जो उनको झुट्लाते है उन्हें हिमांशुजी के तरह व्यव्स्त्ना का शिकार बनाना पड़ता है या कविता की तरह पुलिसिया कार्यवाही झेलनी पड़ती है. मीडिया अधिकांशतः पुलिस की कहानियों को सच बनाकर छाप रहा है इसलिए हमारे जैसे लोगो को सच की तलाश करते रहने पड़ेगी और ऐसी कहानियों को लगातार बहार निकलते रहना पड़ेगा नहीं तो एक सभ्य समाज के हमरे सारे प्रयास विफल हो जायेंगे और प्रतिक्रियावादी लोग ही इसका लाभ लेकर मेरा भारत महँ बनाते रहेंगे. सोनी और लिंगाराम की कहानी अगर हमारे समाज को नहीं झकझोरती तो लानत ऐसे लोकतंत्र पर जो मात्र थोक्तंत्र बन कर रह गया है.

Tuesday 27 September 2011

Ayodhya or Saket : Politics of Ram Temple





--
Film Review
Partisan Historiography

Ram Puniyani

(Film Under Review: Ayodhya or Saket: The politics of Ram Templeby Vidyabhushan Rawat (<vbrawat@gmail.com>, Documentary on the politics of Ayodhya issue, Duration; 42 Minutes, 9810902088)

Ayodhya, Ram temple, dispute has been one of the major turning points in the recent times. It has changed the political dynamics of our country. The claim of Hindutva forces that there was a Ram Temple there, which was demolished by Mughal Emperor Babar to build a mosque has been refuted by many a scholars and film makers. Many a valuable documentaries have also weighed the claims of RSS family about the Ram Temple being there at the Babri mosque and that it was a birth place of Ram. This yet another film on the topic not only demolishes the claims of Ram Temple and birth place of Ram, but also brings to our attention, in a serious way the claims of Buddhists that whole Ayodhya was the place of Buddhists and that many a Buddha places have been destroyed by king Pushyamitra Shung and others, who undertook to wipe away Buddhism form India.

The claim of Buddhists has not been taken seriously while the whole debate so far has been revolving around the Temple-Mosque alternatives. This film through series of interviews and research in the archeological terrain shows that it was primarily Saket, as mentioned by the travelers like Fa Hiyan and Huan Tswang. Even now most of the places are presented as Hindu temples, while their Buddhist lineage is clear from their architecture and history.

In addition film also goes to delve into the whole Ram Temple movement as an attempt by Hindu right to usurp the rights of dalits and enhance the hegemony of upper caste. The relationship between the implementation of Mandal Commission and the consequent Rath Yatra to demolish masjid by Lal Krishna Advani, backed up by different components of Sangh Parivar clearly shows the agenda of RSS, in diverting the national attention from the fall out of Mandal Commission, the empowerment of dalit OBC, by creating the mass hysteria around the issue of faith, around identity based politics of Advani and Company. The plight of dalits, their poverty, deprivation and humiliation is well brought out in this documentary. In a way the film not only brings forth the Saket, Buddhist aspect of Ayodhya but also clearly establishes the communal nature of the campaign around Ram Temple. This campaign on one hand has undermined the Buddhist history of Ayodhya and on the other it undermines the human rights of dalits and OBCs.

In a more profound way the film establishes the symbolism of demolishing Babri Masjid, not just being anti Muslim, but also anti Dalit also. The viewer cannot miss out on the deeper connection of the superficial symbolism of Babri demolition and the deeper political agenda of abolishing the rights of minorities and dalits. The film maker could have also linked this up with choosing the 6th December, the day of Mahaparinirvan of Ambedkar, as the day for demolition. RSS which calls for Hindu Rashtra will not only be state where religious minorities will have second class status, but it will also subjugate the dalits (and women) to secondary place in the society.
The film is well made and is a must for all those struggling for rights of dalits and minorities. 
Cd _Ayodhya01.jpgCd _Ayodhya01.jpg
156K   View   Do

Sunday 25 September 2011


पन्ना के मंदिरों के बेशकीमती  जेवर सरकारी मालखाने से गायबPDFPrintE-mail

User Rating: / 0
PoorBest 
धीरज चतुर्वेदी
छतरपुर (मप्र), 24 सितंबर।  हीरा नगरी पन्ना के मंदिरों से बेशकीमती खजाना सरकारी मालखाने से गायब हो चुका है। पन्ना के महाराज लोकेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री और एक पूर्व मंत्री के इशारे पर कलक्टर ने करीब पांच अरब का खजाना गायब कर दिया। इन आरोपों से सनसनी फैल गई है और मामले की सच्चाई के लिए सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है।
पन्ना जिला मुख्यालय के प्राचीन मंदिरों के सरकारी मालखाने में 2007 में जमा बेशकीमती जेवहरात के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तब साधारण छोटे तालों में बंद पेटियों में से किसी की सील टूटी मिली थी, तो किसी ताले की चाबियां गायब थीं। जब इन पेटियों को तोड़ा गया, तो पिछलेसत्यापन की अपेक्षा से नाममात्र के जेवहरात निकले थे। तत्कालीन कलक्टर और मंत्री कुसुम मेदहले की उपस्थिति के बीच यह सत्यापन जरूर हुआ था, पर इसे औपचारिक माना गया, जो विवादो में फंस गया था। कारण यह था कि संपत्ति के सत्यापन के पिछले दस्तावेजों से मिलान ही नहीं किया गया था।      
पन्ना के जुगल किशोर मंदिर, बलदेव मंदिर, जगन्नाथ स्वामीजी, श्रीरामजानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों की संपत्ति का सबसे पहले 1964 में सत्यापन किया गया था। 1962 में चीन युद्ध के दौरान मंदिरों की करोड़ो की बेशकीमती संपत्ति को राजाओ से लेकर सरकारी मालखाने में जमा करा लिया गया था। 2007 में संपत्ति के सत्यापन के दौरान भी पन्ना रियासत के महाराज लोकेंद्र सिंह ने इस सत्यापन को दिखावटी बताते हुए सरकारी और जनप्रतिनिधि की नियत पर सवाल खडेÞ किए थे।
सिंह का आरोप था कि राजशाही खत्म होने के बाद मंदिरों की अकूत दौलत को जिला कोषागार में जमा कराया गया था। जिसकी एक सूची भी बनाई गई थी। इसी सूची के आधार पर मंदिरों की संपत्ति का सत्यापन कराने की सिंह ने मांग की थी। तब सवाल उठा था कि संपत्ति की पुरानी सूची क्यों नहीं सार्वजनिक की गई और संपत्ति का सत्यापन करते समय तिजोरियों और पेटियों की चाबियां क्यों गायब हो गई? लोकेंद्र सिंह का आरोप था कि जुगलकिशोर की मुरलियां, हीराजड़ित मुकुट, हीरा जड़ित गुलबंद, जुगलकिशोरजी की पोशाक और राधिकाजी की करधनी व सोलह शृंगार गायब
है। हीरे व बेशकीमती नगों और सोने-चांदी के इन आभूषणों की कीमत तब अरबों रुपए में थी। इसी तरह जगन्नाथ मंदिर स्वामी का हीरो का दुर्लभ मुकुट और कई मंदिरों की मूर्तियों के जेवहरात गायब हैं। 

पन्ना के मंदिरों के 2007 में संपत्ति सत्यापन के समय गोलमाल होने की आंशका को कलक्टर के बयानों ने उलझा दिया था। जब पत्रकारों ने पूर्व सूची से मिलान न करने के संदर्भ में सवाल पूछे, तो कलक्टर दीपाली रस्तोगी का कहना था कि पहले की सूची अपठनीय है। मगर इस सूची को जब पत्रकारों ने देखा, तो वह स्पष्ट अक्षरों में थी और पढ़ी व समझी भी जा सकती थी। इसके बाबजूद यह मामला गोलमाल कर दिया। तब ही आशंका जताई गई थी कि इस सत्यापन में गड़बड़ जरूर है।
पन्ना के मंदिरों की अकूत दौलत के गायब होने का मामला फिर गरमा गया है। पिछले दिनों पन्ना रियासत के वरिष्ठ सदस्य लोकेन्द्र सिंह ने यह आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है कि पन्ना के मंदिरों से तत्कालीन कलक्टर दीपाली रस्तोगी ने पांच अरब का खजाना लूट लिया है। यह संपत्ति मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के इशारे पर गायब की गई है। मंदिरों का खजाना कहां है, इसकी कोई जांच नहीं कराई गई। यह मामला गंभीर है और राज्य सरकार को शक के कटघरे में खड़ा करता है क्योंकि पूर्व में सत्यापित संपत्ति की सूची से दोबारा सत्यापन के समय मिलान नहीं किया गया।
जब सरकारी मालखाने में संपत्ति जमा थी, तो उन तिजोरियों और पेटियों की चाबियां कहां गायब हो गई? साथ ही इन तिजोरियों की सील कैसे टूटी पाई गई। अब तो कहा जा रहा है कि पूर्व सत्यापन की सूची भी गायब करा दी गई है। सवाल उठ रहा है कि किसके इशारे पर मंदिरों का खजाना लूटा गया है। पन्ना रियासत के वंशज जब इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं, तो सरकार जांच से क्यों हिचकिचा रही है?

अरबों रूपए की संपत्ति गायब होने का यह मामला आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए गले की फांस बन सकता है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा पटैरिया ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।


Jansatta, dated  September 25th, 2011


Wednesday 20 July 2011



गीता के रहस्य को पहचानिए
  
विद्या भूषण रावत
 
 
कर्नाटक की भाजपा सरकार के निर्णय से हम सब को हैरानी नही होनी चाहिये जिसमे उन्होने गीता की पढाई स्कूलो में अनिवार्य कर दी है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि जो लोग गीता नही पढ़ना चाहते उन्हें भारत मे रहने का हक नही है. हम सब जानते है कि हिन्दुत्व का मुख्य एजेण्डा देश में ब्राहम्णवादी वर्चस्व को मजबूत करना है और यह कार्य उसे भारतीय संस्कृति के नाम पर काम करना है. वह जानते हैं कि ऐसा करने से उन्हें देश के मध्य वर्ग का समर्थन तो मिलेगा ही, नैतिकता के दूसरे ठकेदारों का भी अन्दरूनी तौर पर समर्थन मिलेगा. भारत के कुछ सेक्युलरिस्टों ने  एक बार विश्व हिन्दू परिषद का मुकाबला करने के लिये कई स्थानों पर गीता बंटवायी. क्या हम हिन्दुत्व की घ्रणा का मुकाबला गीता या कुरान से कर पायेंगे? ये वर्चस्व की लडाई है जिसे वह राजनैतिक तरीके से पहले ही हार चुके हैं इसीलिए ये शक्तियां अब चोर दरवाजे से प्रयास कर  अपने एकाधिकारवाद को जमाए रखना चाहते हैं.

भाजपा की हर सरकार के एजेण्डा में हिन्दुत्व है जो उसका मूल बिन्दु है. भ्रष्टाचार और राष्ट्रवाद उसमें बीच बीच मे तड़के के तौर पर आते हैं. हमेशा दूसरों के भ्रष्टाचार पर बात करने वाला यह दल अपने मुख्यमंत्रियों के भ्रष्टाचार पर चुप है. अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे के विवाह में जिस बेशर्मी से खर्चा किया गया उससे ज्यादा शर्मनाक यह है कि इस प्रसंग पर हमारा मीडिया चुप रहा और देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करने वाले भी संदिग्ध रूप से चुप है. कुछ दिनों पहले इस मुख्यमंत्री की बेटी की शादी बिना किसी शोर शराबे के हो गयी क्योंकि उसने प्रेम विवाह किया था जिसे मुख्यमंत्री और उन्के परिवार ने स्वीकार नही किया और इसलिये यह विवाह चुपचाप सम्पन्न करा दिया गया जबकि बेटे के विवाह को राजशाही तरीके से मनाया गया.

हमें समझना होगा कि संघ और उसके आका भारत की संस्कृति के ठेकेदार बनकर ब्राहम्ण्वादी वर्चस्व को भारत मे कायम रखना चाहते हैं ताकि हमारे लोकतन्त्र के फ़लस्वरूप जो परिवर्तन आ रहे हैं उसको रोका जा सके. ऐसे परिवर्तन शिक्षा और सूचना के तन्त्रों और मनोरंजन के साधनों पर नियंत्रण करने से ही संभव है. आज कर्नाटक मे जो हुआ उसे कल्याण सिह ने उत्तर प्रदेश मे बहुत पहले कर दिखाया था जब उन्होंने वहाँ की पाठ्यपुस्तकों से कबीर को हटाने के आदेश दिये थे. आप सभी जानते हैं कबीर और रविदास के राम, तुलसी के दशरथ पुत्र नही हैं और हिन्दुत्व के लोगों के एजेण्डे में नही आ सकते.

कर्नातक के शिक्षामंत्री का कहना है कि जो गीता नही पढ़ सकते वो देश से निकल जायें क्योंकि वे भारत में पैदा हुए धर्म और विचारधारा की बात कर रहे हैं. उन्हें यह नही पता कि यह गीता का ज्ञान आततायी आर्यों की देन है और असुरो को हराने के वास्ते कृष्ण ने साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाने की बात कही. गीता ने भारत में वर्ण व्यवस्था को मजबूत किया और जाति के नाम पर पूर्वाग्रहो को आगे बढाया. यह एक ऐसी पुस्तक है जिसने हिंसा को सही ठहराया और उसे सामाजिक स्वीकार्यता के कारण दिये.

यदि गीता का ज्ञान हमारे बच्चो को दिया जायेगा तो देश मे कोई न्यायपालिका काम नही कर पायेगी क्योंकि किसी भी अपराधी के अपराध को सिद्ध नही किया जा सकता. क्योंकि गीता में कहा गया है " नैनम च्ह्हिदन्ति शस्त्रानि नैन्म दहति पावकह, नैनम क्लेदियन्तअप न शोशयति मारुतह". इसका अभिप्राय यह कि आत्म अमर है, इसको न कोई मार सकता और न ही कोई आग इसको जला सकती और न ही कोई हवा इसको सुखा सकती है. साफ़ तौर पर यदि कोई अपराधी हत्या के अभियोग में किसी न्यायालय में यह बात गीता पर हाथ रखकर कह सकता है कि "जज साहेब, मैंने कोई हत्या नही की, मैंने तो केवल शरीर को मारा है, आत्मा तो अमर है वह तो मरती नहीं और ऐसा श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन को उपदेश देते समय स्वंय कहा है कि " हे अर्जुन तुम ये रिश्ते नातो को भूल जाओ क्योंकि तुम तो युद्ध मे इनके शरीर का नाश करोगे, इनकी आत्मा तो अमर और अज़र है.. तुम किसी की हत्या थोडे ही कर रहे हो. शरीर तो एक प्रकार से नये कपड़े की तरह है और अत्मा उसमें प्रवेश करती है".
ये बात समझना जरुरी है कि गीता के जरिये संघ परिवार फिर से देश मे सम्प्रदायिक द्वेष फैलाना चाहता है. वे जानते हैं कि मुसलमानों और इसाईयों के अलावा इसका विरोध नहीं होने वाला क्योंकि दलित और शूद्र  संगठनों के लिये ये कोई मुद्दा नही है और विशेषकर शूद्रों की ताकतवर जाति के हीरो कृष्ण है इसीलिये उसके कृत्यों को सही ठहराने वालों की एक बढी फ़ौज़ है. भाजपा के मंत्री ने साफ़ किया है कि गीता हमारे देश का मूल धर्मग्रन्थ है और इसीलिये  इसे हर नागरिक को पढना होगा.
संघ के चरित्र और चाल को समझने की आवश्यकता है क्योंकि वह बौद्ध, जैन और सिखों को ब्राहमण धर्म का हिस्सा मानते हैं और इसीलिये इनसे उन्हें कोई बहुत चनौती नही है. उनका मक्सद साफ़ है कि देशी विदेशी की बहस को हिन्दु-मुस्लमान और हिन्दु इसाई बहस मे बदल दो ताकि वो इन्हे दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर खुद बहुमत का दावा करे. दूसरी बात, दलित या पिछडा वर्ग धर्म परिवर्तन कर इसाई या मुसलमान न बने ताकी भारत की आबादी हिन्दु रहे और ब्राहमणद का वर्चस्व कायम रहे. इस साजिश को ध्यान से समझने की आज आवश्यकता है.

यह भी जरुरी है के शिक्षा के नाम पर देश मे कैसा माहौल खडा करने की कोशिश हो रही है. क्या एक धर्मनिर्पेक्ष देश के लिये जहाँ भिन्न भिन्न प्रकार की बोलियाँ, जु़बानें और मज़हब हों वहाँ एक विशेश प्रकार की पुस्तक पढायी जाये ताकि बच्चे ज़्यादा जातिवादी और हिसंक बन सके ? आज भारत को ऐसी शिक्षा व्यवस्था की जरुरत है जहाँ से हमारे बच्चे मानववादी ,तर्कवादी बनें और देश की प्रगति मे अपना योगदान दे सकें. गीता पढ़कर हम कभी एक सभ्य समाज नहीं बना पायेंगे.यह केवल ब्राह्मण्वादी व्यवस्था को ही आगे बढायेगा.

भारत सरकार से अनुरोध है कि यदि भारत को एकजुट रखना है तो धर्म को बिल्कुल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित रखे और सरकारी स्कूलों से धर्म की पढायी तत्काल बन्द कर दी जानी चाहिये. आज भारत के बच्चों को जरुरत है हमारी सदियो पुरानी कुरीतियो को छोड़कर नये लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को अपनाने की ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और संस्कृति के नाम पर हमारे दिमागो और खान पान को नियंत्रित करने का प्रयास करने वाले लोग नेस्तेनाबूद हों. आज के भारत में दलित, आदिवासी, पिछड़ा और पसमान्दा अपनी भूमिका चाहते हैं, यह तबका इतिहास की पुनर्व्याख्या कर रहा है. मुसलमानों से पहले भारत के कामगार और आजीवक समाज हिन्दुत्व के इस एजेण्डे को नकारता है. आज धर्मग्रन्थों की आरती उतारनी की जरुरत नहीं अपितु उनको दफ़न करने की जरुरत है ताकि एक प्रबुद्ध भारत का निर्माण हो सके और ब्राहमणवादी साजिशों को खत्म किया जा सके.

Bid to communalise education must be resisted


Karnataka govt’s plan to impose Gita on students must be resisted

Understanding  Hindutva’s brahmanical agenda

By Vidya Bhushan Rawat


If India has the biggest problem today, it is Brahmanism and its attempt to dominate all forms of our social-political and cultural life. It comes through various patterns in India. Its main agenda is to inculcate brahmanical values so that it could retain its hegemony in political life which is fast changing because of the growing assertion of the marginalized communities and their participation in political power through democratic means.

It is interesting that when we talk about India and Indian state, very few of our friends realize the fact that Indian state is nothing but a complete tool of the brahmanical mindset. Most importantly, even the opposition space, the so called revolutionary forces in India is brahmanical in their jargons and deeds. Therefore, you can not fight against the brahmanical oppression unless we understand the nature of its working and how it is expert in creating distortions, rumors and character assassinations.

When Karnataka’s education minister asked all the educational institutions to teach Bhagwad Gita in the schools, he was not only violating the secular principals of the state but also creating disharmony among different sections of our population. It is easier to term what is wrong in Gita that many of secular friends too subscribe that it is a very secular book. One does not know what is secular in Gita which boast of caste identity, support varna system and perpetuate violence. Secondly, if Gita is being taught in the school then what is wrong with students from other religion and jaatis asking to be taught their religious books?  And we can think of what kind of students would we be creating in schools once they read all these religious scriptures which do not have any place in modern world. These religious books created so many thousands years back remain unchanged and perpetrated caste and gender discrimination. Do we want our children to study these books of racial and gender discrimination?

The Sangh Parivar has its long agenda. They know it well that political power today is nothing in front of the enormous power that media wields and equally important to target the minds of the young children through school curriculum. Once you change the naïve mind and fill it with dirt about Muslims and Christians terming them as foreign origin, the impact would be great. For Gita gyan, we will need Brahmins who would talk about great Indian values and traditions. That is why they started their Saraswati Shishu Mandirs and Eklvaya Vidayala at the villages. These school preach brahmanical values, justify caste system as scientific and based on merit while perpetrate gender differences, Children are asked to celebrate all the festivals who are mostly gender biased and promote caste system.

The aim of putting Gita is to bring the Brahmins top at every level so that they remain at the helm of power which political they have lost due to democracy. So, brahmanical system is more dangerous than Islamic jehadis that way as this system work crookedly and in the name of culture and merit. When a priest justify caste system or varna vyavstha as scientific and based on merit, then you can understand their mind. One can ask there are hundreds of Brahmin poor but none of these poor are engaged in manual scavenging. What is the merit of one particular community in doing this work? There are brilliant shudras and Dalits, many of them Sanskrit scholars but can they become priest at Tirupathi and Badrinath or Varanasi or Jagganathpuri. Have we not seen how the Chairman of National Commission for Scheduled Castes was not allowed to enter temple in Puri, in Orrisa.

There are two important factors related to Karnataka government’s order. The first one is that it violates the rights of the non Hindus who are not interested in Gita. Will the government allow the other religious books such as Quran, Bible, Guru Granth Saheb and other texts to be taught in the schools? Will the Hindus study all these text? Why do we want our student to study so many religious books which are ultimately not going to help them? To become a good human being one need not to read all these texts which violates principles of humanity and human rights. So, from the point of India’s diverse population, the idea of Karnataka’s education department create differences among various sects of India. It clearly demarcates the people who do not believe in Islam and Christianity as ‘Indians. It is a dangerous connotation. Can our government allow this discrimination between its children?

Our educational system is corrupted with brahmanical biases. At the time when we should seriously think of secularizing our education by inculcating the spirit of diverse Indian values and at the same time allowing our children to question the wrongs in these religious texts, we are making them new fundamentalists who are educated, wearing tie, speaking wonderful English but deep in their contempt towards minorities and Dalits.

Even if we do not take the issue of minority’s right, the Gita Darshan is dangerous for social justice and equality. Where would you found book that justify discrimination. That whatever you are today is because of your karma in the previous birth. It means that a person who is poor, physically challenged or born in untouchable community does not have any right to complain since it is the outcome of his ‘misdeeds’ in the previous birth.  None can ask question for constitutional changes and new laws as everything is related to your previous birth.

Secondly, Gita is a book that justifies violence and claim that it is not violence. One can only explain how Krishna guide Arjuna in the battlefield when the latter does not want to fight against his own relatives, saying that how would he kill his own uncles and cousins. He says ‘Nainam chhidanti shastrani, nainam dahati pavakah, nachainam cladinayti aapah, na shoshiyati marutaha’, which literally means that this soul is immortal, no fire can burn it, no arms can pierce it, no air can dry it.. No water can wet it.. it is immortal. It means if a person has committed a murder, he can easily go the court and swear putting his hand on Gita saying ‘Judge Saheb, I never murdered any one. How can I do that ? I can only murder the body. the soul is always there. Please judge sahib, there is no conspiracy, I am not lying. I swear by Gita’. And he may be right.

How Krishna justify Kshatriya dharma saying it is the duty of Kshatriyas to fight and one should not worry about who is in front of him whether Guru or uncles or cousins. It is the duty and every body has to work according to their dharma. Dharma means doing your duty according to their varna.

A book which justifies all that which is constitutionally prohibited in India can not be taught in the schools. It is important to break the myth built around these religious text books which are nothing but creating mental slavery among our youths. These books have no place in modern society. If India has to progress, it need to put these books into the dustbins and allow the children to study human relationship, diversity and explore nature, understand science and not become slave to the defunct ideas that has no basis in the modern world.

In the greater interest of modern education, we need to make our children free from these dogmas which can have more damaging effect on their mind. Of course, there will be forces who want to take India back. India is under assault from various sides. Frankly speaking who ever is killing people, bombing our cities is not a friend of our society. Whether they are Islamic or non Islamic, at the end, they are helping the brahmanical nationalists of India who want to control our mind and action as they are afraid of our political democracy which is fast slipping out their hand and these are the ways they want to control. The very aim of control the vast majority of shudras and ati-shudras and indirectly threatening them of dire consequences if they embrace any ‘religion’ which is ‘unIndian’ as being described by the Minister for education in Karnataka. He must answer the question as where have the Aryan come from. It is now important that we restart this debate of Aryan Invasion theory and we must seek apology from the Indian leaders or Hindu leaders of all the political parties for destroying the beautiful art work during Buddhist and Jain period. We must seek apology from them as what have they given to Shudra and Atishudra and they need to apologize for their misdeeds.

Question is just by opening up a debate with Muslims and Christians, the Sangh Parivar want to ensure that it lead the debate and become the custodian of Indian culture and Indian nationhood. It must be rejected wholeheartedly. The various offshoots of Sangh Parivar that have emerged through various actions in India must be challenged. Corruption and nepotism are big issues but not bigger than the unity and integrity of India. Let us be clear on this front. Let the youths of this country rise and reject all those champions of our morality who have tons of gold in their mutths and temples. It is indeed the greatest demand of the hour to look the agenda of such forces which are hell bent to have a ‘united’ India where Muslims, Christians suffer and Dalits and shudras are told to believe in Karma and work according to their varna dharma so that they could get birth in a better ‘jaati’ next time. The time is ripe to hit at the bottom and reject all those offers of bringing Gita and Ramayana in our personal and national life. All these dharmgranthas need rereading and reanalysis so that our children know how stories were cooked and why they were degraded for no faults of there. Let this debate be not confined to Muslims and non Muslims or Christian verses Hindus. It is basically a debate between Aryans and Non Aryans. Muslims and Christians are soft target but the real agenda is to control the Dalits and OBCs. Unless they debrahmanise themselves, such forces will always remain active and play havoc with our national life. A rainbow coalition based on strong ideological ground of equality, fraternity and respecting diverse view points and cultural values is the need of the hour. A new India can not be built with religious thugs taking main stage and dictating our personal choices and influencing the young mid with their perverted thought of we verses them. Can such an India ever claim to be a nation which respect human rights of individuals irrespective their caste, religion or linguistic affiliations. By continuously keeping these issues to debate, the Sangh and its offshoot organizations want to be creating suspicion among people from different communities and create an agenda helpful to their caste forces whether they remain in BJP or their friendly circle. The aim is not to help the Hindutva parties but all those who can enhance Hindutva and provide it credibility. That is why, it need to be emphasized so many time, the real danger to Indian polity is emerging from such forces which want to convert India into a theocratic state though at the moment it would be through parliamentary democratic system and by controlling our culture and media. In the name of freedom of expression, we will witness all those trials and titillating news which suits the brahmanical interest and any body opposing it would be termed as anti national. Such situations are worst than the government imposed emergency as today the extra constitutional forces of Hindutva have power to spread lies and rumors through these means. The only answer to this is challenge their cultural values, challenge their religious text and reject them one and for all. We do not need Gita is nothing but manuwad which is antithesis of our modern constitution which  we need to protect at all cost so that this country can remain united and each one of can enjoy fruits of its progress irrespective of our religious and caste identities.

Government schools are not meant for religious education. There should be secular education there. If Sangh want to educate its children, it can do the Gita path in the Saraswati Shishu Mandir in a very similar faishon as Muslims have Madarasas and Christian can have their theological colleges. There is no conflict here except the fact that any victim can challenge them. The national schools, government institutions must reflect secular nature of our constitution and should have no place for such religious books or other thing of a particular religion which hurt others. Let these schools prepare our children to understand science, nature, rivers and society so that they can be better citizens of the country and understand the dangers of religious fanaticism.

Sunday 17 July 2011

 
धार्मिक पाखण्ड के खिलाफ़ बोलने की जरुरत
 
 
विद्या भूषण रावत
 
 
अगर हम भारत मे गरीबी का विश्लेषण करें तो एक बात साफ़ है के यहा के राजा महाराज़ाओ ने जनता में शिक्षा के प्रसार के वास्ते कुछ नही किया. उनकी अय्याशी और नाकामी के किस्से जग जहिर है. अत: भारत में विशाल महल और किले तो है और हम सभी वहाँ जाकर उनकी सुन्दरता को निहारते है और उस पर बहुत लिखते भी  हैं. उदाहरण के लिये राजस्थान, जहाँ के राज़ाओ के महल आज बडे होटलों मे तब्दील हो गये है लेकिन वहीं पर सामंतशाही बरकरार है और अंधविश्वास भी व्याप्त है. लोग कहते हैं कि राजस्थान शांत है और अक्सर उत्तर प्रदेश और बिहार को अशान्त कह कर तुलना करते हैं. वह ये भूल जाते हैं कि दलितों के ऊपर होने वाली हिन्सा का सीधा ताल्लुक उनकी अस्मिता के प्रश्न से है. मतलब यह के जब भी किसी सामन्ती को उसकी भाषा में जबाब मिल जायेगा तो वह अपनी ताकत का अहसास हिंसा से करवाता है. जहाँ पर भी तर्क समाप्त हो जाते हैं वहा ताकतवर हिंसा पर उतर आते हैं.
 
भारत में राजाओं के पास इतनी दौलत थी कि दुनिया के दूसरे मुल्को के धनी लोगो को शर्म आ जाये. युरोप और अमेरिका से हम गरीबी में पीछे हैं, अमीरी मे नही. दुनिया मे कहीं पर भी मन्दिरों मे इतनी सम्पत्ति और सोना नही मिलेगा जितना हमारे देश में है. अभी केरल में पद्म्नाभन मन्दिर मे जो सोने का भण्डार मिला है वो हमारे देश की सम्पति नही है और मन्दिर के लोग उस पर अपना नियंत्रण चाहते हैं. अखिर मन्दिर को सोने की क्या जरुरत? आज हमारे लेखक त्रावणकोर के रियासात की महानता के गुन गा रहे हैं. सब ये भूल जाते हैं कि इस रियासत के वाइकुम मन्दिर में दलितो के प्रवेश के लिये पेरियार ने वहुत बडा आन्दोलन किया था जिसे गाँधी ने पहले समर्थन दिया था और बाद मे हिन्दुओ के दबाब में वो झुक गये और पेरियार ने इसे मुद्दे पर अपना रास्ता बदल दिया और मठों और मन्दिरो के खिलाफ अपना अभियान शुरु कर दिया.
 
आज हमे यह समझने की जरुरत है कि मन्दिरों मे इतना धन क्यों आ रहा है और क्यों हमारे राजाओं ने उसको आगे बढाया. इन राजाओं ने प्रजा पर अपना नियंत्रण रखने के लिये और किसी भी प्रकार के विद्रोह को कुचलने के लिये ब्राहमणों का सहारा लिया और उन्हें कामायाबी मिली क्योंकि कौन राजा अच्छा है इसका मापदण्ड हमारे इतिहासकारों ने उसके महलों की शान और उसके द्वारा बनाये गये मन्दिरों से लगाया. इन इतिहासकारों ने कभी भी ये जानने की कोशिश नहीं की कि इनके समय में जाति व्यवस्था का क्या हाल था? ये इसलिये कि इतिहासकारो ने अक्सर अपने जातिगत हितों का ज्यादा ख्याल रखा. जितना पैसा और सोना इन रजवाडों और मन्दिरों की शान शौकत में खर्च किया गया उसका १०% भी शिक्षा और स्वासथ्य पर खर्च नही किया गया. मन्दिरों के द्वारा गरीबों के हितों पर तथाकथित खर्च असल में कभी भी जाति के शिकार लोगों के हितो पर नही लगाया. राजाओं ने यह धन मन्दिरों में इसलिये लगाया ताकि उनकी सारी आलोचनाओ को नियंत्रित किया जा सके क्योंकि मन्दिरों पर खर्च का मतलब वर्ण व्यवस्था को कायम रखने का षणयंत्र था.
 
आजादी के बाद भी मन्दिरो के द्वारा हमारी राजनीति और सामाजिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जाता रहा है. लेकिन १९९० के बाद, जैसे -जैसे दलित पिछडों की राजनीति ने कदम बढाये, मन्दिरों की राजनीति पर खतरा मण्डराने लगा और उनके द्वारा फिर से अपनी व्यवस्था को वापस लाने की कोशिशें होने लगी. हिन्दुत्व की मुख्य परेशानी असल में शिक्षा पर व्यापक प्रसार से होने वाले बदलाव से है. आज जाति का शिकार हुए लोग, बाहर निकलकर नयी व्यवस्था में जा रहे हैं और उन्हें किसी भगवान की जरुरत नहीं है.
 
इस क्रान्ति को जो बाबा साहिब आम्बेडकर के रास्ते पर चलकर आयी है इसे खत्म करने के प्रयास जारी है. इसलिये आज जरुरत है कि हम भारत के मन्दिरों, और अन्य धार्मिक स्थलों का राष्ट्रीयकरण की बात करें और उसके धन पर कर लगाया जाये. इन मन्दिरों में अपार सम्पत्ति है जिस पर सिलिंग लगनी चाहिये. क्या ये दुखद नहीं के जहाँ देश का किसान साधारण्तय १८ एकड़ से अधिक भूमि नहीं  रख सकता लेकिन मन्दिरों को हज़ारों एकड़ जमीन रखने की इजाजत है. जब इस देश में आम आदमी कर देता है तो मन्दिरो को इससे मुक्ति क्यों? असल में धार्मिक ताकतें देश की प्रगति और लोकतन्त्र में सबसे बडी बाधक हैं क्योकि वो राज्य और सरकार को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं और देश में राजनैतिक परिवर्तन को सामाजिक बनाने से रोकते हैं. य़ह समझना जरुरी है कि आखिर हमारे कद्दावर नेता इन बाबाओं और उनके मठों के इतने गुलाम क्यों है? क्या कारण है कि ये बाबा लोग जब बीमार होते हैं तब उनका इलाज़ सबसे बेहरीन अस्पतालों में होता है और उनके लिये सबसे अच्छे चिकित्सक उप्लब्ध है जबकि ये बाबा, साधु और सन्यासी हमें आधुनिकता से दूर रखना चाहते हैं. अपने भक्तों को बाबा भौतिकवाद से दूर रहने को कहते हैं और खुद महलों मे रहकर दुनिया के सबसे आलिशान तरीके से जीवनयापन करते हैं.
 
आश्चर्य है कि हमारे लोग इन बातों को जानते हुए भी अंजान बने हैं. आज जरुरत है एक लोकपाल की जो हमारे धर्मिक स्थलों की आय -व्यय और राजनैतिक गतिविधियों पर नियंत्रण रख सकें. केवल गेरुआ वस्त्र पहनने से लोग अच्छे नहीं हो जाते. धर्म के पाखण्ड पर आज हमकों खुलकर बोलने की जरुरत है, हमारी समस्याओ का मुख्य कारण हमारे मठ और मंदिर है..इनको कानून से ऊपर ना माने.

Ayodhya or Saket : The Politics of Ram Temple

Friends,

I am sharing with you my Film Ayodhya or Saket : The Politics of Ram Temple

It is made be my personal efforts without any support hence I would like to get excused if there are problems in its editing etc, but your support and review would be welcomed. It is an honest attempt to bring out truth about Ayodhya and its Buddhist Dalit heritage.

I was unable to screen film. Except for some support, I did not get any hence even sending and providing CDs/DVDs costed me much. I have been making these documentaries for past 10 years and without any financial support from anywhere. Not that I do not want it but  I do not have the capacity to follow people for the same. Hope you will spread the word about film and the aim is at least this film should reflect the side of Ayodhya so far not reflected.

I would request you to review it possible so that people could know about it. Those who want CDs or DVDs can contact me but definitely contributions are welcome.



Ayodhya or Saket : The Politics of Ram Temple
Duration : 40 minutes
English and Hindi with English subtitles

A film on Ayodhya's politics and Buddhist history.

http://www.youtube.com/watch?v=oT0cTnfwCgc&feature=related
I am sharing with you my Film Ayodhya or Saket : The Politics of Ram Temple

It is made be my personal efforts without any support hence I would like to get excused if there are problems in its editing etc, but your support and review would be welcomed. It is an honest attempt to bring out truth about Ayodhya and its Buddhist Dalit heritage.

I was unable to screen film. Except for some support, I did not get any hence even sending and providing CDs/DVDs costed me much. I have been making these documentaries for past 10 years and without any financial support from anywhere. Not that I do not want it but  I do not have the capacity to follow people for the same. Hope you will spread the word about film and the aim is at least this film should reflect the side of Ayodhya so far not reflected.

I would request you to review it possible so that people could know about it. Those who want CDs or DVDs can contact me but definitely contributions are welcome.



Ayodhya or Saket : The Politics of Ram Temple
Duration : 40 minutes
English and Hindi with English subtitles

A film on Ayodhya's politics and Buddhist history.

http://www.youtube.com/watch?v=oT0cTnfwCgc&feature=related

Saturday 16 July 2011

Do we need to civilize our language ?

Mind your Language

 By Vidya Bhushan Rawat 


The feudal caste values of our subcontinent often reflect in our expressions. One of the reasons for the usage of these terminologies is the ‘feeling’ of ‘empowerment’ in our heart. How can a ‘helpless’ or a powerful person shows his empowerment. The powerful can abuse and be violent but a ‘helpless’ has only abuses. And interestingly these abuses get more contemptuous in descending order of our society. It means they are hurled more at the most marginalized and physically weak one. Why should we abuse to the others ? And the answer is provided in the various terminologies of our society which have stereotyped these and justify their aggression or failures in doing so. So, there is a blame game through these abuses and terminologies. Police did not act in Mumbai as it was ‘Napunsak’ i.e. impotent or people saw fellow citizen dying on the street because there was no ‘mard ka bachcha’ ( son of MAN), as if women can not save or have not saved any one. Why is, the non functionality of our governments termed as ‘lame duck’. They call proudly ‘yeh langdi sarkar hai’. How does it feel when a person suffering from physical disability and trying to walk as fast as so-called ‘able’ people do, listens to these ‘macho’ dialogues? Have we tried to understand that? Do the people suffering from physical disability not work efficiently? Can they never be efficient and equal like ‘others’? Often in our political platforms the leaders abuse the government saying ‘yeh sarkar bahri and andhi ho gayee hai’. I don’t know but what that means is that all the men and women who are unable to hear and see are incapable. The other day, I had objection to the terminology of ‘kaladhan’ or ‘black money’ for the illicit or ill-gotten money. Why do we use this terminology? Why is black that bad that all the bad things are linked to it. For me black remains the most beautiful color, a color of change. What will we call to the money obtained by the people whose color are not fare as white skinned. I also maintained that most of this ‘so-called’ black money is actually not owned by the ‘black people’ hence why to defame an entire race. Our society is racist in nature. Not all will realize that what the reason of Mahabharata was. While we all condemn the ‘cheer- haran’ of Draupadi, (if that is a true story), but we should also remember how contemptuously she laughed at Duryodhan when he falls in to pool assuming that a glass floor. And the comment that followed was ‘andhe ka beta agar andha nahee hoga to kya hoga’ (the son of a blind will only be a blind, what else he could be). Actually, this reflects the psychology of Indians. The feeling that we can not change and we must do what we are parents and forefathers have been doing for generations. So, a person whose father was a cobbler must do the same work and not think of change. That is the reason of why people hate reservation because they feel that these children who should have been doing menial work are actually now thinking of coming to power. How can the children of cobblers, goldsmiths, iron smiths, farmers, workers, laborers be allowed to rule the country? What will they bring to us except misfortune? It is this very reason, why our middle classes get very reactive of corruption among Dalits and OBCs. Oh, how have these guys got so much of wealth? Why don’t they go back to the community? But the same questions are not asked as where from Anna Hazare got the money to sit on fast and why were businessmen so concern about ‘corruption’ and were donating handsomely to Baba Ramdev. If the same funds are given by some Christians and Muslims, immediately the question would arise, as why are they interested in our cause? Why can’t we ask the question as why the tax evading class is interested in fighting against corruption? If that fast and crowd was mobilized by Udit Raj, everyone would have been asking where the money has come from. Nobody ask the ‘polite’ upper caste about this. It is assumed that they have it for generations and hence nobody needs to question it. So, the donation to the high quality people is on ‘will’ and for a cause and for the others it is meant for ‘corruption’ and ‘conversion’. One of the biggest comments in our films and political circle is made on the inability or inefficiency of a person or a government is ‘yeh napunsak hai. This is an impotent government. ‘Be man’. What will happen if the government is headed by a woman? So any leader who is involved in all kind of misbehavior is termed as ‘impotent’ as if all the bad deeds and sexual abuse are carried over by the sexually inactive persons. Many sexual scandals of our political leaders are getting exposed these days. Should we call them ‘impotent’ or sexually pervert? It not that just physicality matters in our society. Gender and caste abuses are often part of our discourse. It is shocking to see them being used by the caste Hindus. Some of them are often used by even the ‘so-called’ revolutionaries to score a point and degrade some one’s caste. These are part of our rural culture and their daily language. Aamir Khan’s Bosedeeke is nothing but justifying these stereotype where abuses are hurled at regular basis on gender basis (most of the indigenous abuses are caste and gender biased) and cowardliness and betrayal are related to particular communities. Most of our idioms and local sayings are actually based on deep gender and caste prejudices. These idioms are nothing but glorification of our false caste pride and promote macho values which are anti woman. You can always find dialogues of Hindi films saying ‘are koi mard ka bachcha jo mujhse bhide.’ (Is there any son of a MAN who can fight me?. Often the ‘Mard’ i.e. MAN word has used in the bollywood films to degrade woman and promote patriarchical values. I do not think if there is any English equivalent to this word except MAN with a big ego in heart. This has virtually degenerated our entire system. In the 21st century India, the empowerment of communities and societies will happen through a change in our culture and not through guns and bombs. We all know society can not change over night but at least those who claim for it, work for it and want to change it must change themselves. For a healthy society we need a healthy vocabulary and not rhetoric based on prejudices towards the marginalized and physically challenged people.